Makeup Kya Hai?
Makeup Kya Hai जब मैंने इस टॉपिक पर सर्च की तो मुझे गूगल पर इस टॉपिक के बारे में कुछ खास जवाब नहीं मिला। फिर मैंने Makeup Kaisa Hota Hai सर्च करके देखा तो तब भी कुछ खास जानकारी नहीं मिली। क्योकि इस टॉपिक पर स्टार्टिंग के ३ पेज तक मुझे किसी भी Makeup Artist का ब्लॉग नहीं मिला जो सच में Makeup Kya Hota Hai इस टॉपिक पर बात करे। मुझे ऐसा लगता है की एक Professional Makeup Artist ही मेकअप के बारे में बता सकता है। इसलिए मैंने अपने ब्लॉग में सबसे पहले Makeup Ka Sahi Matlab बताने की एक छोटी सी कोशिश की है। क्योकि में खुद एक Professional Makeup Artist हु और मुझे ५ साल से भी ज़्यादा का एक्सपीरियंस है इस मेकअप की दुनिया का और में हर रोज मेकअप सिखाती हु और अपनी मेकअप की सेवाएं अपने क्लाइंट्स को प्रदान करती हु। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आएगा।
Makeup Kya Hota Hai? Makeup Kaisa Hota Hai?
भारत में लगभग हर महिला मेकअप करती है पर उनमे से बहुत ही कम महिलाओ को यह पता होगा की असल में मेकअप क्या होता है (what is makeup), मेकअप कैसा होता है। भारत की ज़्यादा तर आबादी शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाको में ज़्यादा रहती है और ग्रामीण इलाको की महिलाओ के हिसाब से मेकअप मतलब बिंदी, लिपस्टिक और पाउडर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को आकर्षित कर लेना ही मेकअप है।
दूसरी तरफ महिलाओ का १ भाग शहरों में रहता है और उनके हिसाब से मेकअप का मतलब बहुत ज़्यादा हैवी मेकअप चेहरे पर लगाना मेकअप होता है। हलाकि उनको ज़्यादा तर मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में पता नहीं होता और अगर पता हो तो उनको उन प्रोडक्ट्स को सही से इस्तेमाल करना नहीं आता है। दरअसल उनके हिसाब से मेकअप मतलब अपने चेहरे को गोरा करना होता है इसलिए वो ऐसे मेकअप के प्रोडक्ट्स को खरीद लेती है जो सिर्फ चेहरे को गोरा बनाता है। पर चेहरे को गोरा करना भी मेकअप नहीं होता है तो फिर मेकअप होता क्या है?।
Makeup Ka Sahi Matlab Kya Hota Hai?
मेकअप का सही मतलब होता है कि आप अपने चेहरे के फीचर्स को मेकअप के प्रोडक्ट्स का इतेमाल करके उनको एनहान्स करके आकर्षित और सुन्दर दिखाना नाकि गोरा करना।
Makeup Matlab Kya Gora Dikhna Hota Hai?
अगर मेकअप का मतलब सिर्फ गोरा (Fair) करना होता तो फिर जिन महिलाओ के चेहरे की स्किन का कलर ब्लैक या फिर गोरा नहीं है तो फिर उनको उस हिसाब से Makeup Products का इतेमाल ही नहीं करना चाहिए। और जिन महिलाओ का कलर गोरा है उनको तो मेकअप की ज़रूरत ही नहीं है। क्योकि उनकी चेहरे की स्किन का कलर तो पहले से ही गोरा है और उनके हिसाब से तो Makeup Ka Matlab गोरा करने से है तो उनको भी मेकअप की ज़रुरत नहीं है। परन्तु ऐसा नहीं है जिन महिलाओ का कलर ब्लैक, या फिर सावला है वो महिलाय भी मेकअप करती है पर वो भी गोरा दिखने के लिए पर वो भूल जाती है है की प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके वो अपने चेहरे को गोरा तो बना लेगी पर अपने बाकि स्किन का क्या करेगी जैसे की उनका कान और हाथो की स्किन यह सब भी तो दिखती है इन पर आप थोड़ी मेकअप करोगे.और दूसरी तरफ गोरी (Fair) महिलाय अगर वो मेकअप नहीं करेगी तो वो भी सुन्दर और आकर्षित नहीं दिखेगी। इसलिए जो महिलाय आकर्षित या सुन्दर दिखना चाहती है उनको तो मेकअप करना ही पड़ेगा।
Makeup Ka Sahi Matlab Kya Hai?
इसलिए मेकअप का सही मतलब यह है की आपकी स्किन का कलर जैसा भी हो आप उसको चेंज न करके आप अपने चेहरे के फीचर्स को Best Makeup Products की मदद से शार्प करने की कोसिस करे जैसे की आपकी नोज, ऑय ब्रो, आपकी जॉव लाइन इन सबको शार्प करके आप सुन्दर और आकर्षित दिख सकते हो।
Skin Care Karna Bhi Makeup Hai Kya?
अगर आप अपने चेहरे की त्वचा का केयर करते हो और अपनी स्किन को हाइड्रेट रखते हो तो वो भी एक तरह का मेकअप ही हुआ। क्योकि उस से भी आप सुन्दर और आकर्षित दिखते हो। पर ज़्यादा तर हम इस बात पर फोकस नहीं करते और सिर्फ Makeup Products को इस्तेमाल करके हम अच्छा दिखना चाहते है। पर अगर आप अपनी चेहरे की स्किन का अच्छे से ध्यान रखो तो आपको मेकअप प्रोडक्ट्स की ज़्यादा ज़रुरत ही नहीं पड़ेगी क्योकि आपकी स्किन नैचुरली ग्लोइंग और सुन्दर दिखेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please let me know if you have any queries or suggestions.