हेलो एवरीवन वेलकम बैक तो माय चैनल सो आज में आपके साथ एक प्राइमर का रिव्यु शेयर करुँगी जिसका प्राइस बहुत ही कम है और क्वालिटी जो है वो बहुत ही अच्छी है पर उस से पहले अगर अभी तक आपने मेरे चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो मेरा चैनल सब्सक्राइब कर लीजिये और सब्सक्राइब करने के साथ जो बेल्ल आइकॉन है उसको भी क्लिक करना मत भूलियेगा सो लेटस स्टार्ट the वीडियो|
तो यह है वो प्राइमर जिसके बारे में मैं आपको बोल रही थी| यह है इनसाइट का मेकअप एसेंशियल प्राइमर यह 3 इन 1 प्राइम प्रोटेक्ट्स एंड मॉइस्चराइजर है यह एक जेल बेस प्राइमर है मैट प्राइमर है यह इसका आउटर पैकेजिंग है आप देख सकते हो|अभी मैं यह अंदर से कैसा दीखता है यह आपको दिखती हु तो यह इसका इनर पैकेजिंग है यह एक प्रोडक्ट जो है LA girl का जो प्राइमर है उसका यह एक dupe है| उस टाइप का इसका यह पैकेजिंग है तो इसमें जो प्रोडक्ट की क्वांटिटी है इसमें यह प्रोडक्ट की क्वांटिटी 30ml है एंड इसका जो प्राइस है 240 रुपया है|
तो यह बहुत अच्छा प्राइमर है मेने यह इस्तेमाल किया है जिनका ऑयली स्किन है या कॉम्बिनेशन स्किन या फिर एक्ने प्रोन स्किन है वो यह इस्तेमाल कर सकते है| पर जिस टाइम आपके फेस पर एक्टिव एक्ने रहेगा उस टाइम इसका इस्तेमाल मत कीजिये बिकॉज़ इसका जो इंग्रीडिएंट्स है उसमे सिलिका है| और सिलिका जो है हमारे एक्ने का tendousy एक्ने अगर होता है तो उसके लिए सही नहीं होता है क्योकि पोर्स को यह जो है क्लॉक कर देता है इसलिए एक्टिव bacti इस्तेमाल मत कीजियेगा| अगर active bacti नहीं है आपका अगर ऑयली स्किन, एक्ने स्किन या कॉम्बिनेशन स्किन है आपका तो आप यह use कर सकते हो|
सो यहाँ पर कंपनी ने जो क्लेम किया है यह 24 hours लास्टिंग, होल्डिंग पावर एंड एक्सीलेंट मतलब यह 24 hours तक आपके मेकअप को जो है लॉन्ग लस्टिगं बनाएगा तो मैंने यह इस्तेमाल किया है| पर मैंने 24 hours तक चेक तो नहीं किया है पर मैंने 6 से 7 hours तक चेक किया है और यह आपका जो मेकअप है उसको यह तब तक अच्छे से सही रखता है और बिलकुल भी ख़राब नहीं होने देता है|
सो आप देख सकते हो यह प्राइमर जो है यह आपको सामने से दिखा रही हु इस टाइप का इसका पैकेजिंग है एंड इसमें प्रोडक्ट कैसा है यह में आपको दिखती हु| यह जेल बेस्ड प्रोडक्ट है इस टाइप की जेल टाइप की कंसिस्टेंसी है यह ज़्यादा आपको नहीं लगेगा बहुत ही कम लगेगा और यह जो है आपके स्किन को बहुत अच्छे से स्मूथ बना देता है यह बहुत अच्छे से आप देख रहे हो स्किन में अब्सॉर्ब हो गया है यह जो है आपके स्किन को बहुत ज़्यादा सॉफ्ट बनता है तो इसके ऊपर जब भी आप फाउंडेशन अप्लाई करोगे तो foundation का एप्लीकेशन है बहुत ही स्मूथ होगा|
मोस्टली टाइम हम प्राइमर का इस्तेमाल अपनी टी जोन पर करते है स्पेशलय जो इस टाइप का मैट प्राइमर है हम टी जोन में इस्तेमाल करते है| क्योकि जो भी पसीना आता है वो हमारी टी जोन में आता है और जो भी प्रॉब्लम होता है वो हमारी टी जोन में होता है तो हम इसलिए मैट प्राइमर ऑलवेज टी जोन में इस्तेमाल करते है| पर यह प्राइमर आप चाहो तो पूरे फेस पर भी इस्तेमाल कर सकते हो क्योकि में खुद पूरे फेस पर इस्तेमाल करती हु फेस में इस्तेमाल करने से क्या होता है की यह फुल फेस पर एक स्मूथ टेक्सचर बन जाता है और उसके बाद फाउंडेशन लगाने से यह बहुत अच्छा लगता है और साथ ही साथ ऐसा नहीं है की यह मैट प्राइमर है तो आपको ड्राई फील होगा बिलकुल भी आपको ड्राई फील नहीं होता है|
यहाँ पर मेंशन है की यह बहुत ही अच्छे से 3 इन 1 है यह प्राइम है प्रोटेक्ट है और मॉइस्चरीज़ड है यह आपके स्किन को बहुत अच्छे से मॉइस्चरिजे कर देता है| बिलकुल भी आपको ऐसा नहीं लगेगा की यह मैट प्राइमर लगाया है तो स्किन बहुत ड्राई हो गया है बिलकुल भी ऐसा नहीं लगेगा यह बहुत अच्छे से सॉफ्ट बना देता है स्किन को और इसके ऊपर फाउंडेशन जो है बहुत अच्छे से लगता है| अगर आपका ऑयली स्किन है कॉम्बिनेशन स्किल है तो आप यह प्राइमर इस्तेमाल कर सकते हो| मुझे तो यह प्राइमर बहुत पसंद है specially 240 रुपया में यह इतना अच्छा प्राइमर है की यह किसी भी हाई एन्ड ब्रांड के प्राइमर जिस टाइप के होते है उस टाइप का है| और उस टाइप की क्वालिटी है और उतना ही यह मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है| तो मैं आपको बोलूगी की आप यह ज़रूर इस्तेमाल करके देख सकते है|
मैंने यह nykaa से लिया है स्टोर में कहा मिलता है यह मुझे नहीं पता है मैंने यह ऑनलाइन nykaa से लिया है| आप भी यह वह से ले सकते हो nykaa में यह आपको कभी कभी डिस्काउंट में भी 240 रुपया से कम दाम में भी मिल सकता है| और मेरे हिसाब से आपको यह डेफिनिटेली इस्तेमाल करना चाहिए अगर आपको मेरा वीडियो अच्छा लगा हो तो प्लीज लिखे कीजिये और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा|और अगर आपको किसी टॉपिक के रिलेटेड वीडियो देखना है तो मुझे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा|
0 टिप्पणियाँ
Please let me know if you have any queries or suggestions.